Tariff Dispute : भारत ने टैरिफ में कटौती की पेशकश की थी, लेकिन अब देर हो चुकी है : बोले ट्रंप
भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी
Tariff Dispute : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद में एक नया मोड़ ला दिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि भारत सरकार ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ शून्य करने की पेशकश की थी।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि उन्होंने (भारत ने) अब टैरिफ शून्य करने की पेशकश की है, लेकिन इसमें देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था। भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी।
ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को "एकतरफा व्यापार" बताया और इस बात पर जोर दिया कि नई दिल्ली द्वारा लगाए गए उच्च शुल्कों के कारण अमेरिकी व्यवसायों को भारत में सामान बेचने में कठिनाई होती है। बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत अधिक व्यापार करते हैं।
दूसरे शब्दों में, वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं- जो उनका सबसे बड़ा ग्राहक है, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं। अब तक यह पूरी तरह से एकतरफ़ा रिश्ता रहा है, और यह कई दशकों से ऐसा ही रहा है।"