Tanvi the Great : अभिनेता अनुपम खेर ने की मध्यप्रदेश के CM से मुलाकात, महान उद्देश्य वाली फिल्म बनाने के लिए दी बधाई
Tanvi the Great : अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को अपनी फिल्म ‘‘तन्वी द ग्रेट'' की विशेष प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आज भोपाल निवास पर फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं निर्देशक श्री @AnupamPKher जी के साथ Tanvi The Great फिल्म से जुड़े कलाकारों से आत्मीय भेंट हुई। श्रेष्ठ एवं उद्देश्यपूर्ण फिल्म निर्माण के लिए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर अनुपम जी ने अपनी पुस्तक 'Different, But No Less' की… pic.twitter.com/jNtpMqjihK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2025
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी मौजूद थे। सीएम यादव ने खेर को एक महान उद्देश्य वाली फिल्म बनाने के लिए बधाई दी। अभिनेता-निर्देशक ने उन्हें अपनी पुस्तक ‘‘डिफरेंट बट नो लेस'' भेंट की।