मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tannishtha Chatterjee Cancer : ऑलिगोमेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी, कहा- ‘इससे बुरा और क्या हो सकता है

ऑलिगोमेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही हूं : तनिष्ठा चटर्जी
Advertisement

Tannishtha Chatterjee Cancer : 'पार्च्ड', 'ब्रिक लेन' जैसी हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने खुलासा किया है कि वह पिछले 8 महीनों से ऑलिगोमेटास्टेटिक कैंसर के चौथे चरण से जूझ रही हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर 44 वर्षीय अभिनेत्री ने एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सोफे पर बैठी हैं और उनका सिर मुंडा हुआ है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि जैसे मेरे पिता को कैंसर से खोना ही काफी नहीं था। आठ महीने पहले मुझे ऑलिगोमेटास्टेटिक कैंसर के स्टेज 4 का पता चला। तनिष्ठा ने लिखा कि इससे बुरा और क्या हो सकता है? 70 वर्षीय मां और 9 साल की बेटी- दोनों पूरी तरह मुझ पर निर्भर। सबसे अंधेरे पलों में मुझे प्रेम का एक असाधारण रूप मिला, जो मेरे साथ रहा।

Advertisement

मुझे थामे रखा और मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया। अभिनेत्री ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि उनकी उपस्थिति, सहानुभूति और प्रेम ने उन्हें फिर से मुस्कुराना सिखाया। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे अपनी सहेलियों विद्या बालन, दिया मिर्जा, शबाना आजमी और कोंकणा सेन शर्मा के साथ किसी समारोह में नजर आ रही हैं।

उन्होंने लिखा कि एक ऐसी दुनिया में जो एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की ओर दौड़ रही है, मानवीय करुणा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी है। वह बहन का प्रेम जिसने मेरी जिंदगी में बिना थके, गहरे प्रेम और अपार शक्ति के साथ साथ दिया- आप सबका मैं तहेदिल से आभार मानती हूं।

ऑलिगोमेटास्टेटिक कैंसर में मूल रसौली से कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाती हैं। तनिष्ठा चटर्जी, 'पार्च्ड', 'ब्रिक लेन के अलावा ब्रेट ली के साथ 'अनइंडियन', 'एंग्री इंडियन गॉडेसेज़', 'डॉक्टर रख्माबाई', 'अन्ना कैरेनिना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी हालिया फिल्म परेश रावल अभिनीत 'द स्टोरीटेलर' थी।

Advertisement
Tags :
Brick LaneCancerDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsOligometastatic CancerParchedParesh RawalTannishtha ChatterjeeTannishtha Chatterjee CancerThe Storytellerदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार