मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिलेंडर भरे ट्रक को टैंकर ने मारी टक्कर : आग लगी, एक की मौत

कई मीटर दूर तक गिरे टुकड़े, चारों ओर मची अफरातफरी
Jaipur: People carry a charred LPG cylinder after a truck carrying the cylinders caught fire following a collision with a tanker on the Jaipur-Ajmer highway, early Wednesday, Oct 8, 2025. (PTI Photo) (PTI10_08_2025_000045B)
Advertisement

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास मंगलवार देर रात टैंकर की टक्कर के बाद गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। इस घटना में 40 से ज्यादा सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। पुलिस के अनुसार हादसे में टैंकर का चालक जिंदा जल गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। जयपुर के जिलाधिकारी डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एक टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल और व्यवस्था का पालन करते हुए बचे हुए सभी सिलेंडर हटा दिए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर चालक ढाबे में गया था, तभी एक टैंकर ने ट्रक को टक्कर मार दी। टैंकर के केबिन में आग लग गई और सिलेंडर ट्रक से बाहर बिखर गए। आग लगते ही लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। कुछ ही देर बाद सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। कुछ फटे सिलेंडरों के टुकड़े कई मीटर दूर पाए गए। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राजमार्ग पर यातायात तुरंत रोक दिया गया। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में इसी राजमार्ग पर जयपुर के भांकरोटा के पास रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments