मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तमिलनाडु में ‘कोल्डरिफ’ कफ सिरप पर रोक

मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने ‘कोल्डरिफ’ नामक कफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने एक अक्टूबर से इस...
Advertisement

मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने ‘कोल्डरिफ’ नामक कफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने एक अक्टूबर से इस दवा की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचत्रम स्थित दवा कंपनी की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया और वहां से सिरप के नमूने एकत्र किए गए हैं। यह कंपनी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी को भी दवाएं आपूर्ति करती है।

Advertisement

संग्रहित नमूनों को सरकारी प्रयोगशालाओं में भेजा गया है ताकि उनमें ‘डाइएथिलीन ग्लाइकॉल’ जैसे घातक रसायन की मौजूदगी की जांच की जा सके। इसी रसायन के कारण बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं न दी जाएं।

 

Advertisement
Tags :
Cold relief syrup banDrug safetyhealth alertTamil Nadu drug controlकफ सिरप प्रतिबंधतमिलनाडुबच्चों की मौतस्वास्थ्य मंत्रालय
Show comments