ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तुर्किये में हुई वार्ता, पुतिन-जेलेंस्की की बैठक करवाने पर भी चर्चा

इस्तांबुल, 2 जून (एजेंसी) रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच सोमवार को तुर्किये में नये दौर की शांति वार्ता एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दोनों पक्षों ने तुर्किये...
Advertisement

इस्तांबुल, 2 जून (एजेंसी)

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच सोमवार को तुर्किये में नये दौर की शांति वार्ता एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दोनों पक्षों ने तुर्किये के माध्यम से दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया और हम नये सिरे से युद्धबंदियों की अदला-बदली की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने किया, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी व्लादिमीर मेदेंस्की के नेतृत्व में बैठक में शामिल हुआ। तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान ने वार्ता की अध्यक्षता की। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने गंभीर रूप से घायल या बीमार सैनिकों और 18 से 25 वर्ष की आयु के सभी लड़ाकों की अदला-बदली पर सहमति जताई है। मारे गये सैनिकों के शव भी लौटाए जाएंगे। उन्होंने जेलेंस्की और पुतिन के बीच इस महीने के आखिर में संभावित बैठक पर भी चर्चा की।

 

भारत को अगले साल मिल जायेंगे बाकी बचे

एस-400 मिसाइल सिस्टम : रूस

नयी दिल्ली (एजेंसी) : रूस 2025-2026 तक भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की बाकी इकाइयां देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने यह जानकारी दी। बाबुश्किन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े सैन्य संघर्ष में एस-400 मिसाइल प्रणाली ने “बेहद प्रभावी ढंग से” काम किया। उन्होंने पुष्टि की कि बाकी दो एस-400 इकाइयों के लिए अनुबंध प्रगति पर है और इनकी आपूर्ति समयसीमा के अनुरूप 2025-26 तक पूरी होने की उम्मीद है। भारत ने 2018 में रूस के साथ एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल प्रणाली के पांच स्क्वाड्रन के लिए 5.43 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा किया था।

Advertisement