ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युद्ध नहीं, पाकिस्तान से वार्ता की बात करिये : महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ वार्ता की वकालत की है। पार्टी के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर शेर-ए-कश्मीर पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग सम्मान के साथ...
Advertisement

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ वार्ता की वकालत की है। पार्टी के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर शेर-ए-कश्मीर पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग सम्मान के साथ शांति चाहते हैं और जब पाकिस्तान की बात आएगी तो वे देश की विदेश नीति में ‘हस्तक्षेप’ करेंगे।

महबूबा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं भारत सरकार से कहना चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोग आपके दुश्मन नहीं हैं। हम सम्मान के साथ शांति चाहते हैं, हम दोस्ती के जरिए शांति चाहते हैं। अगर हमारे देश को आगे बढ़ना है, तो युद्ध की बात करना बंद करें और (पाकिस्तान के साथ) वार्ता की बात करें। अगर आप दुनिया में अपनी ताकत साबित करना चाहते हैं और चीन से आगे निकलना चाहते हैं, तो बातचीत शुरू करें, सुलह का रास्ता अपनाएं।’

Advertisement

महबूबा ने कहा कि जब भी जम्मू-कश्मीर के लोग पाकिस्तान के साथ शांति और बातचीत की बात करते हैं, तो उन्हें विदेश नीति में दखल न देने की सलाह दी जाती है। पीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि हम विदेश नीति में दखल देंगे और आपको ‘बिग ब्रदर’ बनने के लिए कहेंगे, क्योंकि आपकी लड़ाई जम्मू-कश्मीर में लड़ी जा रही है।’

Advertisement

Related News