Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Taj Story Dispute : रिलीज से पहले ही विवाद में परेश रावल की फिल्म, BJP पदाधिकारी ने लगाई रोक की गुहार

भाजपा पदाधिकारी ने की परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Taj Story Dispute : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई के एक पदाधिकारी ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में एक शिकायत दर्ज कर अभिनेता परेश रावल अभिनीत आगामी फिल्म 'द ताज स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि यह फिल्म हाई कोर्ट में दायर उनकी एक याचिका के विषय पर आधारित है।

भाजपा की अयोध्या इकाई के प्रवक्ता रजनीश सिंह ने अक्टूबर 2022 में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर की थी, जिसमें ताजमहल के अंदर के 22 बंद कमरों को खोलने की मांग करते हुए यह दावा किया गया था कि स्मारक मूल रूप से एक मंदिर था। शिकायत में सिंह ने कहा कि मैंने ताजमहल के 22 बंद कमरों को खोलने के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी।

Advertisement

उक्त याचिका में मेरा उद्देश्य केवल ऐतिहासिक तथ्यों की पारदर्शिता और सत्यापन सुनिश्चित करना था। मुझे पता चला है कि फिल्म 'द ताज स्टोरी' मेरी याचिका के विषय पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि “फिल्म के पोस्टर, प्रचार सामग्री और कहानी में, न्यायिक विषय वस्तु, याचिका का संदर्भ, और संबंधित विवरण मेरी अनुमति के बिना और भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किए गए हैं। यह मेरे बौद्धिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है। किसी न्यायिक मामले का व्यावसायिक उपयोग भी अनुचित है। ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग न केवल न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक भावनाओं में अनावश्यक तनाव भी पैदा कर सकती है।

Advertisement

भाजपा नेता ने सेंसर प्रक्रिया और 'द ताज स्टोरी' की सार्वजनिक रिलीज पर तत्काल रोक की मांग की है। यह निर्धारित करने के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी की जांच की जानी चाहिए कि क्या इसमें सहमति के बिना उनकी याचिका की सामग्री या किसी बौद्धिक कार्य का उपयोग किया गया है। भाजपा नेता ने जांच पूरी होने तक फिल्म के प्रचार, स्क्रीनिंग और प्रसारण को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है। सिंह की याचिका को मई 2022 में हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था।

"द ताज स्टोरी" तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित और सुरेश झा द्वारा निर्मित एक आगामी हिंदी फिल्म है। इसमें परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ की भूमिकाएं हैं। यह फिल्म ताजमहल के निर्माण के आसपास के विवादास्पद सवालों की पड़ताल करती है और स्मारक के बारे में पारंपरिक ऐतिहासिक कथाओं को चुनौती देती है।

Advertisement
×