Taj Story Controversy : ‘ताज’ विवाद पर दिल्ली HC शांत, फिल्म के खिलाफ दाखिल अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार
जनहित याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म पूरी तरह से मनगढ़ंत तथ्यों पर है आधारित
Taj Story Controversy : दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘द ताज स्टोरी' के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर बुधवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।
मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने बॉलीवुड फिल्म को दिए गए प्रमाणन पर रोक लगाने और समीक्षा का अनुरोध करने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि जब मामला रजिस्ट्री द्वारा सूचीबद्ध किया जाएगा तब इस पर सुनवाई की जाएगी।
याचिका में परेश रावल अभिनीत फिल्म के निर्माताओं को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि वे ‘‘सभी प्रचारों और आभार में स्पष्ट रूप से एक प्रमुख अस्वीकरण प्रदर्शित करें। इसमें कहा गया हो कि फिल्म एक विवादित कथा से संबंधित है और यह एक निश्चित ऐतिहासिक विवरण होने का दावा नहीं करती है''।
याचिका में यह भी अनुरोध किया गया है कि सभी राज्य एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए कि इसके प्रदर्शित होने होने से कोई सांप्रदायिक घटना न घटे। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म पूरी तरह से मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है। इसमें राजनीतिक लाभ के लिए कास्टिंग/निर्माण/निर्देशन/लेखक द्वारा एक विशेष तरह का प्रचार किया गया है।

