मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Syria Bus Blast : सीरियाई रक्षा मंत्रालय की बस में बम विस्फोट, 4 सैनिकों की मौत

सैनिक इराक की सीमा से लगे तेल समृद्ध क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में थे तैनात
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Syria Bus Blast : सीरिया के पूर्वी हिस्से में आज रक्षा मंत्रालय की एक बस में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 4 सैनिक मारे गए। वहीं अन्य घायल हो गए। एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी। तेल मंत्री मोहम्मद अल-बशीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा सैनिक तेल सुविधा में सुरक्षा कर्मियों के रूप में तैनात थे और ड्यूटी पर जाते समय उनकी बस में विस्फोट हुआ।

सरकारी अल-इखबरिया टीवी ने बताया कि विस्फोट पूर्वी शहरों देइर अल-जौर और मायादीन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। खबर में बताया गया है कि सैनिक इराक की सीमा से लगे तेल समृद्ध क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में तैनात थे।

Advertisement

किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह इलाका इस्लामिक स्टेट समूह के ‘स्लीपर सेल' का गढ़ माना जाता है। आईएस को 2019 में सीरिया में पराजित किया गया था। आईएस, जिसने एक समय पर सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा था।

दमिश्क में अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व वाली नए शासन का विरोध कर रहा है। शरा कभी सीरिया में अल-कायदा की शाखा का प्रमुख थे और वह आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDefense MinistryFour soldiers killedHindi NewsIS link suspectedlatest newsSyriaSyria bus blastSyria explosionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments