Syria Bus Blast : सीरियाई रक्षा मंत्रालय की बस में बम विस्फोट, 4 सैनिकों की मौत
सैनिक इराक की सीमा से लगे तेल समृद्ध क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में थे तैनात
Syria Bus Blast : सीरिया के पूर्वी हिस्से में आज रक्षा मंत्रालय की एक बस में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 4 सैनिक मारे गए। वहीं अन्य घायल हो गए। एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी। तेल मंत्री मोहम्मद अल-बशीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा सैनिक तेल सुविधा में सुरक्षा कर्मियों के रूप में तैनात थे और ड्यूटी पर जाते समय उनकी बस में विस्फोट हुआ।
सरकारी अल-इखबरिया टीवी ने बताया कि विस्फोट पूर्वी शहरों देइर अल-जौर और मायादीन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। खबर में बताया गया है कि सैनिक इराक की सीमा से लगे तेल समृद्ध क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान में तैनात थे।
किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह इलाका इस्लामिक स्टेट समूह के ‘स्लीपर सेल' का गढ़ माना जाता है। आईएस को 2019 में सीरिया में पराजित किया गया था। आईएस, जिसने एक समय पर सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा था।
दमिश्क में अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व वाली नए शासन का विरोध कर रहा है। शरा कभी सीरिया में अल-कायदा की शाखा का प्रमुख थे और वह आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं।