Syria Attack : सामूहिक प्रार्थना बनी मातम का मंजर... दमिश्क के निकट सीरियाई चर्च में आत्मघाती हमला
स्थानीय मीडिया ने बताया कि हताहतों में बच्चे भी शामिल
Advertisement
दमिश्क (सीरिया), 22 जून (एपी)
Syria Attack : सीरिया में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने लोगों से भरे एक चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया। सरकारी टेलीविजन और युद्ध निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।
Advertisement
दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित द्वेइला में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मार एलियास चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे थे। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' का कहना है कि 30 लोग घायल हुए और मारे गए, लेकिन सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है।
Advertisement