ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Swati Maliwal Protest : स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, आवास के बाहर फेंका कूड़ा

Swati Maliwal Protest : स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, आवास के बाहर फेंका कूड़ा
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा)

Swati Maliwal Protest : राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध स्वरूप कूड़ा फेंका, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया, उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे।

Advertisement

उन्होंने वहां जमीन पर कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और वहां से हटा दिया। केजरीवाल के पांच फिरोजशाह रोड स्थित आवास के पास सैकड़ों महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए देखी गईं, जिन पर लिखा था, ‘‘मुस्कुराइए, ‘आप' दिल्ली में हैं''।

मालीवाल कचरा उठाने वाले तीन ट्रक में से एक में सवार होकर वहां पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह और अन्य लोग विकासपुरी से कूड़ा इकट्ठा करते दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘विकासपुरी में वर्षों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोग बहुत गुस्से में हैं। वे यह सारा कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के घर पर फेंकने जा रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली की हालत खराब हो गई है। दिल्ली वाले रोज जो गंदगी और बदबू झेलते हैं, आज वही केजरीवाल जी को झेलना पड़ेगा... जनता आ रही है, केजरीवाल जी, डरो मत।'' घटना के मद्देनजर केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवरोधक लगा दिए हैं और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।''

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyAAPArvind KejriwalDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdelhi newsHindi Newslatest newsSwati MaliwalSwati Maliwal protestदिल्ली खबरदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार