Swatantra Veer Savarkar @115 : रणदीप हुड्डा का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, लिखा- कभी खौफनाक काला पानी, आज स्मरण का स्थल
Swatantra Veer Savarkar @115 : बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर सेलुलर जेल की कई तस्वीरें साझा कीं जहां उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" की शूटिंग की थी। मार्च 2024 में रिलीज हुई फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भारतीय राजनीतिज्ञ विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित थी। इसमें अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अभिनेता ने तस्वीरें साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर)। सेलुलर जेल। सागर प्राण तलमलला (प्रसिद्ध मराठी कविता) के 115 वर्ष हो गए। उस सेलुलर जेल में दोबारा जाना, जहां वीर सावरकर ने कभी कष्ट झेले थे, जहां मैंने वीर सावरकर फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था और उस जेल में उनकी प्रतिमा का अनावरण देखना, जो कभी खौफनाक काला पानी हुआ करती थी, मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। सच्चाई हमेशा अमर रहती है।"
रणदीप ने आगे लिखा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान की बात थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भगवत जी और भारत के माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से उसी स्थान पर सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है जो कभी वीर सावरकर के अपार बलिदान का साक्षी रहा था।
उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में इतिहास, बलिदान और बहु प्रतीक्षित सम्मान का संगम! वीर सावरकर की विरासत आज बुलंद है, अंततः उन्हें उस स्थान पर सम्मानित किया गया जहां उन्होंने कभी अकल्पनीय कठिनाइयों का सामना किया था। वंदे मातरम। फिल्म में अंकिता लोखंडे और तीर्थ मुरबादकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।
