मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

छावा और महाकुंभ पर पोस्ट कर विवादों में घिरीं Swara Bhaskar, कहा- शिवाजी महाराज की विरासत का करती हूं सम्मान

अपने पोस्ट पर आलोचनाओं के बाद स्वरा ने सफाई देने की कोशिश की
Advertisement

नई दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा)

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को कहा कि वह एक गौरवान्वित भारतीय हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज की ‘वीरतापूर्ण विरासत' का सम्मान करती हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले टिप्पणी की थी कि लोग हाल में भगदड़ की घटनाओं में हुई मौतों के बजाय हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर अधिक क्रोधित हो रहे हैं।

Advertisement

स्वरा ने बुधवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा', महाकुंभ व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं का संदर्भ दिया, लेकिन उन्होंने इसका कोई विशेष उल्लेख नहीं किया। उन्होंने लिखा, ‘‘लोगों को खराब प्रबंधन की वजह से भगदड़ में हुई मौतों के बजाय 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर अधिक क्रोध आता है।

वहां के शवों को कथित तौर पर बुलडोजर से हटाया जाना बताता है कि यह समाज मस्तिष्क और आत्मा से मरा हुआ है।''अपने इस पोस्ट पर आलोचनाओं के बाद शुक्रवार को उन्होंने सफाई देने की कोशिश की। स्वरा ने लिखा कि मेरे ट्वीट ने बहुत बहस और गलतफहमी पैदा कर दी जिसे टाला जा सकता था। बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरतापूर्ण विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं.. खासकर सामाजिक न्याय और महिलाओं के सम्मान के उनके विचारों का।

मेरी बात इतनी सी है हमारे इतिहास का महिमामंडन करना अच्छा है, लेकिन कृपया वर्तमान की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत के गौरव का दुरुपयोग न करें। ऐतिहासिक समझ का इस्तेमाल हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि मौजूदा मुद्दों से ध्यान हटाने और बांटने के लिए। अगर उनकी टिप्पणियों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें खेद है। हमारे इतिहास को एकजुट करना चाहिए और बेहतर व अधिक समावेशी भविष्य के लिए लड़ने की ताकत देनी चाहिए।

Advertisement
Tags :
Actress Swara BhaskarBollywood NewsChhaavaChhatrapati Shivaji MaharajDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilm ChhaavaHindi Newslatest newsMaha Kumbh stampedeSwara BhaskarSwara Bhaskar TrollVicky Kaushalछावादैनिक ट्रिब्यून न्यूजबॉलीवुड खबरमहाकुंभ भगदड़स्वरा भास्करहिंदी समाचार