मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब के निलंबित DIG हरचरण सिंह भुल्लर पर अब आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज

Harcharan Singh Bhullar: सीबीआईने समराला के बॉंडली गांव स्थित उनके फार्महाउस से 108 शराब की बोतलें बरामद की थीं
पंजाब पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर की फाइल फोटो। ट्रिब्यून
Advertisement

Harcharan Singh Bhullar: रूपनगर रेंज (Ropar Range) के हाल ही में निलंबित किए गए डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) पर अब आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह केस समराला थाना पुलिस (खन्ना पुलिस जिला) द्वारा दर्ज किया गया है। सीबीआई (CBI) ने समराला के बॉंडली गांव स्थित उनके फार्महाउस से 108 शराब की बोतलें बरामद की थीं।

समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने पुष्टि की कि शनिवार को हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के खिलाफ केस दर्ज किया गया। यह एफआईआर सीबीआई इंस्पेक्टर रोमिपाल के बयान के आधार पर दर्ज की गई। इसमें आबकारी अधिनियम की धारा 61 (अवैध रूप से नशे से संबंधित वस्तुओं का कब्जा या परिवहन), धारा 1 और 14 (जिससे जांच अधिकारी को साक्ष्य के लिए व्यक्तियों को समन करने की शक्ति मिलती है) शामिल की गई हैं।

Advertisement

यह भी पढें: Punjab News : रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के डीआईजी निलंबित 

बरामद शराब के साथ ही 17 गोलियां भी मिलीं, लेकिन हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं नहीं लगाई गईं क्योंकि अभी यह जांच होनी बाकी है कि गोलियां लाइसेंसी हथियार की हैं या नहीं।

सूत्रों के अनुसार, जब्ती के बाद सीबीआई ने बरामद शराब को शनिवार को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और मेजर सिंह के हवाले किया। इस दौरान समराला पुलिस भी मौजूद थी। जांच के दौरान हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के घर से 7.50 करोड़ रुपये नकद और 2.50 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।

इसके अलावा, सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के ठिकानों से 26 लग्जरी घड़ियां (जिनमें Rolex और Rado जैसे ब्रांड शामिल हैं), परिवारजनों और संदिग्ध बेनामी नामों पर दर्ज 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, लॉकर की चाबियां, कई बैंक खातों का विवरण, चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस भी जब्त किए।

यह मामला हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई के बाद सामने आया है, जिसमें भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जन के गंभीर आरोपों की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Harcharan Singh BhullarHindi NewsPunjab IPS Officerpunjab newsPunjab PolicePunjab Police DIGपंजाब आईपीएस अफसरपंजाब पुलिसपंजाब पुलिस डीआईजीपंजाब समाचारहरचरण सिंह भुल्लरहिंदी समाचार
Show comments