निलंबित सिंधु संधि - दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को दिया जाएगा पानी : मनोहर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के निलंबन के कारण बचा पानी अगले एक से डेढ़ साल के भीतर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को उपलब्ध कराया जाएगा। ‘आपदा में भी...
Advertisement
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के निलंबन के कारण बचा पानी अगले एक से डेढ़ साल के भीतर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को उपलब्ध कराया जाएगा। ‘आपदा में भी अवसर' का उल्लेख करते हुए, मनोहर लाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि निलंबित कर दी गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी के जल निकासी मास्टर प्लान की शुरुआत के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर बड़ी मात्रा में छोड़ा जाने वाला पानी अब आने वाले एक से डेढ़ साल में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को उपलब्ध कराया जाएगा।' गौर हो कि भारत ने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में दशकों पुरानी इस संधि को निलंबित करने का फैसला किया था।
Advertisement
Advertisement