मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sushant Rajput Death Case : सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को फिर मिला समन, 12 अगस्त तक कोर्ट में देना होगा जवाब

सुशांत राजपूत मौत मामला में सीबीआई की ‘क्लोजर रिपोर्ट' पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से जवाब तलब
Advertisement

Sushant Rajput Death Case : मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक नोटिस जारी करके फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर ‘क्लोजर रिपोर्ट' पर जवाब मांगा है।

केंद्रीय एजेंसी ने पांच साल पुराने इस मामले में अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट' मार्च में उपनगरीय बांद्रा स्थित एक मजिस्ट्रेट अदालत में दाखिल की थी। बाद में यह मामला दक्षिण मुंबई की एस्प्लेनेड अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया, जो सीबीआई के मामलों की सुनवाई करती है।

Advertisement

एस्प्लेनेड अदालत में मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर डी चव्हाण ने इस महीने की शुरुआत में मामले के मूल शिकायतकर्ता/पीड़ित/ (चक्रवर्ती) को नोटिस जारी किया था। चक्रवर्ती ने राजपूत की बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।

सीबीआई ने मामले की जांच के बाद एक ‘क्लोजर रिपोर्ट' पेश की। संबंधित पक्षों की सुनवाई के बाद, अदालत को यह तय करना है कि रिपोर्ट स्वीकार की जाए या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश दिया जाए। बिहार के रहने वाले राजपूत (34) 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsCBIclosure Bollywood reportDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRhea ChakrabortySushant Rajput Death CaseSushant Singh Rajputदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार