Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sushant Rajput Death Case : सीबीआई ने सुशांत मामले में दाखिल की ‘क्लोजर रिपोर्ट', कोर्ट के समक्ष पेश किए निष्कर्ष 

सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून, 2020 को फंदे से लटके हुए पाए गए थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 22 मार्च (भाषा)

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट' दाखिल कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं। अब अदालत को तय करना है कि वह (मामले को बंद करने की) रिपोर्ट को स्वीकार करती है या आगे जांच के निर्देश देती है।

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून, 2020 को फंदे से लटके हुए पाए गए थे। वह 34 साल के थे। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से मामले की जांच संभाली थी। बिहार पुलिस ने सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में दाखिल शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को दिए गए चिकित्सा विधिक परामर्श में ‘‘जहर देने और गला घोंटने'' को लेकर इस मामले में किये गये दावों को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने राजपूत की कथित महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र किए थे।

बिहार पुलिस में दी शिकायत में राजपूत के पिता ने आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का गबन किया है। हालांकि चक्रवर्ती ने न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कारों में इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था।

Advertisement
×