Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीवित बचे यात्री को अस्पताल से मिली छुट्टी

अहमदाबाद विमान हादसा अहमदाबाद, 18 जून (एजेंसी) एयर इंडिया विमान दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को उपचार के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बाद में अपने भाई के अंतिम संस्कार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसा

अहमदाबाद, 18 जून (एजेंसी)

Advertisement

एयर इंडिया विमान दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को उपचार के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बाद में अपने भाई के अंतिम संस्कार में भाग लिया जो उसी विमान में उनके साथ यात्रा कर रहा था। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन के लीसेस्टर के 40 वर्षीय कारोबारी विश्वास को मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अ

हमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने पत्रकारों को बताया कि डीएनए जांच में विश्वास के भाई अजय की पहचान होने के बाद उनका शव बुधवार तड़के परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि विश्वास का परिवार ब्रिटेन से पहले ही यहां पहुंच गया है। स्वस्थ होने के बाद हमने विश्वास को मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी और डीएनए का मिलान होने के बाद उनके भाई का शव भी परिवार को सौंप दिया गया।

डीएनए जांच : 190 मृतकों की पहचान, 159 शव परिजनों को सौंपे : एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 190 मृतकों की डीएनए मिलान के जरिए पहचान कर ली गई है और 32 विदेशियों समेत 159 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि 127 भारतीय, चार पुर्तगाली, 27 ब्रिटिश नागरिक और एक कनाडाई शामिल हैं।

दुर्घटनास्थल से 70 तोले सोने के आभूषण, नकदी एकत्र कर पुलिस को सौंपी

अहमदाबाद में 12 जून को हुई विमान दुर्घटना के बाद राहत बचाव कार्य में लगे राजेश पटेल (57) ने दुर्घटनास्थल से लगभग 70 तोले सोने के आभूषण, 50 हजार रुपये और कुछ अमेरिकी डॉलर एकत्र किए और पुलिस को सौंप दिए। दुर्घटनास्थल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर रहने वाले पटेल ने जब जोरदार धमाका सुना और आग का गोला आसमान में उठता देखा तो वह शहर के शाहीबाग क्षेत्र में अपने रिश्तेदार द्वारा संचालित निजी अस्पताल की एक एंबुलेंस में सवार हो गए। बचाव अभियान पूरा होने के बाद पटेल ने एयर इंडिया विमान में सवार लोगों के सामान और अन्य सामग्री को बचाने का काम शुरू किया।

पटेल ने बताया कि जले हुए और बिखरे पड़े 10 से 15 हैंडबैग से उन्होंने 70 तोले सोने के आभूषण, आठ से 10 चांदी के सामान, कुछ पासपोर्ट, भगवद्गीता की एक प्रति, 50 हजार रुपये नकद और 20 डॉलर बरामद किए। उन्हें बचाव अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस अधिकारी को सौंप दिया।

एयर इंडिया ने तकनीकी कारणों से रद्द की 3 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

मुंबई (एजेंसी) : एयर इंडिया ने रखरखाव और तकनीकी समस्याओं सहित विभिन्न कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। विमानन कंपनी ने बताया कि इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद रद्द कर दी गईं। एयर इंडिया ने बताया कि 18 जून की टोरंटो-दिल्ली उड़ान एआई188 रखरखाव तथा चालक दल की ड्यूटी समय सीमा विनियामक मानदंडों से अधिक होने की वजह से रद्द करना पड़ी।

कंपनी ने कहा कि जो यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे, उन्हें उड़ान रद्द होने के बाद नीचे उतार दिया गया। इसके अलावा 18 जून 2025 को दुबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई996 को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया। वहीं, दिल्ली से बाली जाने वाली उड़ान संख्या एआई2145 को बाली के निकट ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण इसे बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई।

Advertisement
×