सुरुचि का लगातार दूसरे विश्व कप में स्वर्ण पर निशाना, मनु को रजत
लीमा (पेरू), 16 अप्रैल (एजेंसी)
युवा निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने यहां 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर ने रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत का दबदबा सुनिश्चित किया।
ब्यूनस आयर्स में साल के पहले विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वालीं झज्जर निवासी 18 वर्षीय सुरुचि ने 24 शॉट के फाइनल में 243.6 का स्कोर बनाकर मनु को 1.3 अंक से पीछे छोड़ा। चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता। उधर, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पेरू की राजधानी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन के चलते भारत तीन पदकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। उसके बाद चीन का नंबर है, जिसने पुरुषों की एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
मनु भाकर ने कहा, ‘मैं यह देखकर खुश हूं कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक भारतीय निशानेबाज आगे आ रहे हैं और बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे मुझे लगता है कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स के साथ-साथ यहां भी असाधारण प्रदर्शन किया। मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं।’