सुरजेवाला बोले- हरियाणा की मंडियों में किसान परेशान, CM मॉल्स में कैमरे लगाकर घूम रहे
Haryana Politics: हरियाणा में धान और बाजरा की सरकारी खरीदी को लेकर कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में भाजपाई धोखा मिल रहा...
Haryana Politics: हरियाणा में धान और बाजरा की सरकारी खरीदी को लेकर कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में भाजपाई धोखा मिल रहा है और सरकारी खरीदी सिर्फ कागज़ों तक सीमित है।
सुरजेवाला के अनुसार, 10 जिलों की मंडियों में लगभग 1.44 लाख मीट्रिक टन धान किसान बेचने को मजबूर पड़ा है। 6 जिलों में अब तक खरीदी शुरू ही नहीं हुई, जबकि बाकी जिलों में भी खरीद ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है। उन्होंने बताया कि 1509 किस्म का धान खुले बाज़ार में 2,500-2,900 प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि उत्पादन लागत कहीं अधिक है।
उन्होंने कहा कि जमीन का ठेका 82 हजार प्रति एकड़ और धान का उत्पादन मूल्य सिर्फ 45,000 प्रति एकड़, किसान कंगाल हो रहे हैं। सुरजेवाला का आरोप है कि बाजरा का सरकारी समर्थन मूल्य 2,775 प्रति क्विंटल है,मगर सैनी सरकार ने आदेश दिया है कि मंडियों में 2,150 से अधिक न खरीदा जाए। चरखी दादरी में अकेले 70,000 क्विंटल बाजरा धूल खा रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि नवरात्र में किसान घर-परिवार छोड़ मंडियों में दिन-रात फसल की रखवाली कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री वस्तु एवं सेवा कर (GST) की लूट का उत्सव मनाने मॉल में कैमरे लगाकर घूम रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पराली जलाने पर ड्रोन से निगरानी और मुकदमे दर्ज करने वाली सरकार को मंडियों में खड़े किसानों का दर्द नहीं दिख रहा। सुरजेवाला ने मांग की कि मुख्यमंत्री तुरंत युद्धस्तर पर खरीदी शुरू करें और किसानों को उचित दाम दें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो किसानों के नुकसान की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।