Surat Jewellery Robbery सूरत में ज्वेलरी शोरूम पर हथियारबंद हमला: मालिक की हत्या, एक लुटेरा पकड़ा, तीन फरार
सूरत, 8 जुलाई (एजेंसी)
गुजरात के सूरत शहर में सोमवार रात चार हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोल दिया। लूटपाट के दौरान शोरूम मालिक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल हुआ, जबकि एक लुटेरे को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीन आरोपी फरार हैं।
घटना सचिन इलाके के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में रात करीब 8:30 बजे हुई। डिप्टी एसपी नीरव गोहिल के मुताबिक, चार हथियारबंद लुटेरे दुकान में घुसे और कीमती आभूषण लूटने लगे।
दुकान मालिक आशीष राजपरा ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें सीने में दो गोलियां मार दी गईं। गंभीर रूप से घायल राजपरा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाया
फायरिंग की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों का पीछा किया। भागते समय लुटेरों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नाजिम शेख नामक युवक के पैर में गोली लगी। इसके बावजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, फिर पुलिस को सौंप दिया।
कीमती सामान से भरा बैग छोड़कर भागे लुटेरे
जान बचाने की कोशिश में तीन लुटेरे एक बैग वहीं छोड़कर फरार हो गए, जिसमें लूटे गए गहने और अन्य सामान था। स्थानीय लोगों ने बैग दुकान मालिक के परिवार को लौटा दिया।
जांच जारी, टीमें गठित
पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि केवल एक बैग ही था या और भी सामान ले जाया गया। तीनों फरार लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।