Suraj Bhan Murder Case : सीआईए स्टाफ नरवाना की बड़ी कारवाई, सूरजभान हत्या के आरोपी को पकड़ा
नरवाना 18 अप्रैल, (नरेन्द्र जेठी)
Suraj Bhan Murder Case : धर्म सिंह कालोनी नरवाना वासी सूरजभान की हत्या के मामले में सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए हत्या मामले में तुरंत कारवाई करते हुए हत्यारे राहुल को कुछ ही घंटों बाद खोज निकाला।
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागता फिर रहा था लेकिन सीआईए टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। काबिलेगौर है कि दिनांक 16.4.2025 को धर्म सिंह कालोनी वासी सूरजभान की आरोपी राहुल ने आपसी कहासुनी के बाद रॉड से चोटें मारकर हत्या कर दी थी। सूरजभान की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने आरोपी की तलाश के लिए सीआईए प्रभारी नरवाना की एक विशेष टीम नियुक्त की। सीआईए टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपी हत्या करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपता फिर रहा था।
सीआईए टीम को आज खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी राहुल अपने किसी परिचित के पास नरवाना आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरन्त मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया जैसे ही आरोपी नरवाना में आया तो सीआईए टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।