केजरीवाल मामला शीघ्र सुनवाई पर िवचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में खारिज होने के एक दिन बाद बुधवार को शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने याचिका काे शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह अनुरोध पर विचार करेंगे। सीजेआई ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी को ईमेल भेजने को कहा।
इस बीच, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा तिहाड़ जेल से अपने वकीलों के जरिए आप विधायकों को संदेश भेजने की जांच शुरू की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जेल में केजरीवाल से मिलना चाहते थे, लेकिन जेल अधिकारियों ने मुलाकात रद्द कर दी, जबकि मुलाकात के लिए टोकन नंबर भी जारी कर दिया गया था।
वकीलों से मुलाकात के लिए ज्यादा वक्त की मांग खारिज
दिल्ली की एक अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने अपने वकीलों के साथ मुलाकात के लिए और समय दिए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने कहा कि संबंधित नियम मुख्यमंत्री एवं अन्य सभी पर समान रूप से लागू होते हैं। सीबीआई और ईडी के मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि उन्हें राहत देने के लिए पर्याप्त आधार नहीं है।
सीएम पद से हटाने की याचिका पर फटकार- यह जेम्स बॉन्ड फिल्म नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर बार-बार याचिका दायर करने पर बुधवार को नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि एक बार जब उसने इस मुद्दे को निस्तारित कर दिया है और यह कार्यपालिका के क्षेत्र में आता है, तो बार-बार वाद दायर नहीं किया जाना चाहिए। अदालत ने कहा, यह जेम्स बॉन्ड फिल्म की तरह नहीं है जहां हम सीक्वल बनाएंगे। पीठ ने याचिकाकर्ता पूर्व आप विधायक संदीप कुमार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया।
सीएम के इस्तीफे की मांग पर भाजपा ने किया प्रदर्शन
भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। फोटो : मानस रंजन भुई