परियोजनाओं को पूर्वव्यापी पर्यावरण मंजूरी से इनकार का सुप्रीम कोर्ट का फैसला वापस
जस्टिस एएस ओका (अब सेवानिवृत्त) और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने 16 मई को अपने फैसले में उन परियोजनाओं को पूर्वव्यापी पर्यावरणीय मंजूरी देने से रोक दिया था, जो पर्यावरणीय मानदंडों का उल्लंघन करती पाई गई थीं। सीजेआई गवई और जस्टिस चंद्रन ने 16 मई के फैसले को वापस ले लिया और मामले पर नये सिरे से पुनर्विचार के लिए उसे उचित पीठ के समक्ष भेज दिया।
सीजेआई ने कहा, ‘अगर मंजूरी की समीक्षा नहीं की गई तो 20,000 करोड़ रुपये की सार्वजनिक परियोजनाओं को ध्वस्त करना पड़ेगा। अपनी व्यवस्था में मैंने फैसला वापस लेने की अनुमति दी है। मेरे फैसले की मेरे भाई न्यायमूर्ति भुइयां ने आलोचना की है।'
जस्टिस भुइयां ने कड़ी असहमति जताते हुए कहा कि पूर्वव्यापी मंजूरी का पर्यावरण कानून में कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘पर्यावरण कानून में घटना के बाद दी जाने वाली मंजूरी जैसी कोई अवधारणा नहीं है' और उन्होंने इस विचार को ‘एक घोर अपवाद, एक अभिशाप, पर्यावरणीय न्यायशास्त्र के लिए हानिकारक' बताया।
