मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत-पाक मैच के खिलाफ तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

कोर्ट ने कहा, यह मैच है होने दीजिए
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को उस जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द करने के निर्देश देने की मांग की गई थी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील द्वारा शुक्रवार को याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गयी थी। मैच रविवार (14 सितंबर) को खेला जाना है। वकील ने ज़ोर देकर कहा, ‘कृपया इसे सूचीबद्ध करवाएं।’ पीठ ने कहा, ‘नहीं, नहीं... कुछ नहीं।’ उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार विधि छात्रों द्वारा दायर जनहित याचिका में यह तर्क दिया गया कि क्रिकेट राष्ट्रीय हित से ऊपर नहीं है और इस मैच को रद्द करने के निर्देश देने की मांग की गई। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के विपरीत संदेश देगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments