मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Supreme Court Collegium ने की सिफारिश: छह उच्च न्यायालयों में होगी न्यायाधीशों की नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को देश के छह उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्तियों के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें कीं। देश के चीफ जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय बैठक में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को...
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को देश के छह उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्तियों के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें कीं। देश के चीफ जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय बैठक में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली, बंबई, कलकत्ता, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालयों में नियुक्त करने की अनुशंसा की गई।

दिल्ली हाईकोर्ट के लिए न्यायिक अधिकारी विमल कुमार यादव का नाम प्रस्तावित किया गया है। वहीं, बंबई उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं अजीत भगवानराव कडेथांकर, आरती अरुण साठे और सुशील मनोहर घोडेश्वर को न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।

Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट के लिए यह फैसले रहे प्रमुख

कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति पार्थसारथी सेन और न्यायमूर्ति अपूर्व सिन्हा रे को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। इसके अलावा, छह अतिरिक्त न्यायाधीशों — न्यायमूर्ति प्रसेनजीत बिस्वास, उदय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, सुप्रतिम भट्टाचार्य, पार्थ सारथी चटर्जी और मोहम्मद शब्बार रशीदी — का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

अन्य उच्च न्यायालयों में नियुक्तियों की स्थिति

कर्नाटक उच्च न्यायालय : अतिरिक्त न्यायाधीश गुरुसिद्धैया बसवराज को स्थायी न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय : अतिरिक्त न्यायाधीश रवींद्र कुमार अग्रवाल को स्थायी पद पर नियुक्त करने की मंजूरी।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय : चार अतिरिक्त न्यायाधीशों — हरिनाथ नुनेपल्ली, किरणमयी मांडव, सुमति जगदम और न्यापति विजय  को स्थायी न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश।

कॉलेजियम में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे। बैठक में पारित प्रस्तावों को सोमवार देर रात सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया।

Advertisement
Tags :
AppointmentCollegiumCollegium SystemHigh CourtsJudges Appointment Tags: JudiciarySupreme Courtउच्च न्यायालयनियुक्तिन्यायपालिकासुप्रीम कोर्ट