Sukma Encounter सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर
Sukma Encounter छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान रविवार सुबह माओवादियों के साथ भारी मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड की टीम जानकारी मिलने के बाद नक्सल विरोधी...
Advertisement
Sukma Encounter छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान रविवार सुबह माओवादियों के साथ भारी मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड की टीम जानकारी मिलने के बाद नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में डीआरजी की टीम को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। क्षेत्र में सर्च के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस का कहना है कि अभियान अभी भी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
Advertisement
इस वर्ष कुल कितने नक्सली मारे गए
- इस ताजा मुठभेड़ के बाद वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में कुल 262 नक्सली मारे गए।
- इनमें से 233 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए जहां सुकमा समेत सात जिले आते हैं।
- गरियाबंद जिले में 27 नक्सली मारे गए जो रायपुर संभाग का हिस्सा है।
- दुर्ग संभाग के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली ढेर किए गए।
Advertisement
Advertisement
×

