मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुक्खू सरकार का दिवाली तोहफा : दिहाड़ी और मानदेय बढ़ाया

मजदूरों, चौकीदारों के अलावा जिला परिषद अध्यक्षों, सदस्यों को भी मिलेगा ज्यादा धन
Advertisement

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले तोहफों की घोषणा की है। प्रदेश सरकार ने दिहदीदारों की दिहाड़ी और लंबरदारों, एफएमसी शिक्षकों व चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की है।

सरकार ने मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 5000 रुपये, एसएमसी लेक्चरार एवं डीपीई का 19,378 रुपये कर दिया है। सरकार ने दिहाड़ीदारों एवं पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी 425 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपये, 1399 पंचायत चौकीदारों का मानदेय 8500 रुपये, 970 राजस्व चौकीदारों का मानदेय 6300 रुपये, 3304 लंबरदारों का 4500 रुपये किया है। जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय 25,000 रुपये, उपाध्यक्ष का 19000, जिला परिषद के सदस्यों का 8300, पंचायत समिति अध्यक्ष का 12 हज़ार, उपाध्यक्ष पंचायत समिति का 9000, सदस्य का 7500 रुपये, ग्राम पंचायत प्रधान का 7500, उप प्रधान का 5100, ग्राम पंचायत सदस्य का 2100 रुपये किया गया है।

Advertisement

नगर निगम के मेयर के मानदेय में एक हज़ार रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 25 हज़ार रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 19 हज़ार, पार्षदों का 9400 रुपये किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 10,800, उपाध्यक्ष का 8900, पार्षदों का 4500, नगर पंचायत के प्रधान का 9000, उपप्रधान का 7000 तथा नगर पंचायत सदस्य का 4500 रुपये किया गया है। स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर, ऑउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

Advertisement
Show comments