मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुखबीर बादल फिर बने शिराेमणि अकाली दल के अध्यक्ष

संगरूर, 12 अप्रैल (निस) अमृतसर में शनिवार को आयोजित शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की बैठक में सुखबीर सिंह बादल को फिर से पार्टी अध्यक्ष चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने रखा, पार्टी...
Advertisement

संगरूर, 12 अप्रैल (निस)

अमृतसर में शनिवार को आयोजित शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की बैठक में सुखबीर सिंह बादल को फिर से पार्टी अध्यक्ष चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने रखा, पार्टी नेता परमजीत सिंह सरना ने इसका समर्थन किया।

Advertisement

चुनावी बैठक में बादल की पत्नी एवं बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, दलजीत सिंह चीमा, वरिष्ठ नेता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बादल ने पिछले साल 16 नवंबर पार्टी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था, जब उन्हें 2007 से 2017 तक शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ के लिए अकाल तख्त द्वारा ‘तनखैया’ घोषित किया गया था। जनवरी में पार्टी की कार्यसमिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। आज के सत्र के दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर धामी अनुपस्थित थे, जिसके कारण यह मामला सिख हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कल बैसाखी के दिन शिअद तख्त श्री दमदमा साहिब की धरती से 2027 के चुनावों का बिगुल बजाएगा।

Advertisement
Show comments