Mumbai News : ...तुमसे भीख मांगता हूं मेरी मां के पास मत जाना, वह टूट चुकी है; नोट लिख शख्स ने मौत को लगाया गले
चंडीगढ़, 7 मार्च (ट्रिन्यू)
Mumbai News : देश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तनाव और पीड़ा इस कदर हावी हो गई है लोगों को जीवन खत्म करना आसान लगता है। इसी कड़ी में मुंबई के विले पार्ले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सहार होटल में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान मौके से उसके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी और उसकी मौसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के मुताबिक, निशांत त्रिपाठी ने फांसी लगाने से पहले अपनी कंपनी की वेबसाइट पर सुसाइड नोट अपलोड किया था। उसने लिखा कि 'यह अपूर्वा के लिए- हाय बेब.. जब तक तुम ये पढ़ोगी, मैं जा चुका हूंगा। जो कुछ भी हुआ उसके लिए अपने आखिरी वक्त में मैं तुमसे नफरत कर सकता था, लेकिन मैंने प्यार को चुना।
आगे लिखा कि, मां जानती है कि मैंने जितने भी संघर्षों का सामना किया है उनमें तुम और प्रार्थना मौसी भी हैं जो मेरी मौत का कारण हैं। इसलिए तुमसे भीख मांगता हूं, मेरी मां के पास मत जाना। वह टूट चुकी है, उसे अकेले में शोक मनाने देना।' वहीं मृतक की मां ने मुंबई के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। देखते ही मामले में पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है।
बता दें कि, इससे पहले बेंगलुरु में एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी पत्नी पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।