Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Suicide Case : छात्रा खुदकुशी को प्राचार्या ने बताया बाहर का मामला, छात्राओं ने लगाए काॅलेज प्रबंधक जिंदाबाद के नारे

महिला आयोग और अनुसूचित आयोग आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो कैप्शनः सिंघानी में काॅलेज प्रबंधन के पक्ष में वीरवार को नारेबाजी करते हुए छात्राएं।
Advertisement

सुशील शर्मा/लोहारू, 2 जनवरी

Student Suicide Case : सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय की छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीरवार को काॅलेज की प्राचार्या ने जहां इस मामले को काॅलेज से बाहर का बताया, वहीं छात्राओं ने भी सड़क पर आकर काॅलेज प्रबंधन जिंदाबाद के नारे लगाए। इधर मृतक छात्रा को न्याय दिलाने की मांग के साथ आज अनेक लोगों ने बहल में बैठक करके प्रदर्शन किया।

Advertisement

वहीं, हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला तीन जनवरी को प्रातः 11 बजे सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय का दौरा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.30 बजे गांव फरटिया भीमा के पीड़ित परिवार से मिलेंगे। इस दौरान चेयरपर्सन के साथ आयोग के वाइस चेयरमैन विजेन्द्र बडगूजर, रतनलाल बामनिया, मीना नरवाल और पाराराम उर्फ रवि तारनवाली सदस्य साथ रहेंगे। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया भी इसी दिन दोपहर 12 बजे कॉलेज के प्रिंसिपल व स्टाफ से मिलने के लिए सिंघानी शारदा महिला महाविद्यालय का दौरा करेंगी। इसके बाद वे पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगी।

काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. संगीता ने वीरवार को मीडिया के सामने आकर खुदकुशी कांड को काॅलेज से बाहर का बताया। उन्होंने फीस वसूली के आरोपों को भी नकारते हुए कहा कि काॅलेज के संचालक राजबीर फरटिया ने गत 5 अगस्त को छात्राओं की फीस और बस किराया आदि निःशुल्क करने की घोषणा की थी। तभी से छात्राओं से कोई फीस नहीं वसूली जाती। फीस काउंटर भी हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि विधायक एवं संचालक राजबीर फरटिया के साले हनुमान केवल बसों का ट्रांसपोर्ट संभालते थे। हनुमान का लड़का राहुल कभी काॅलेज में आता ही नहीं था। राहुल चैधरी के नाम से छात्रा को फोन करने तथा उसे परेशान किए जाने की बात को उन्होंने जांच का विषय बताया।

इधर बहल में अनेक लोगों ने छात्रा खुदकुशी कांड की निंदा करते हुए बेटी का न्याय दिलाने की मंाग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मृतक बेटी केवल पिता की नहीं बल्कि सबकी बेटी है। आखिर उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, उसे परेशान करने वाले कौन थे, इसमें कौन-कौन शामिल हैं, जैसें गंभीर सवालों का जवाब पुलिस तुरंत निकालकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे ताकि कन्या शिक्षा प्रोत्साहन में बेटी दीक्षा की बलिदानी बेकार न जाए।

उल्लेखनीय है कि शारदा काॅलेज सिंघानी की बीए फाइनल की छात्रा एवं गांव फरटिया भीमा निवासी दीक्षा ने 24 दिंसबर की रात को अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनोें ने काॅलेज को संभालने वाले हनुमान, उनके पुत्र राहुल तथा पुत्री एवं काॅलेज प्राचार्या पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया।

Advertisement
×