Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sugar-Weight Medication : वजन और शुगर दोनों होगी कंट्रोल, लिली–सिप्ला मिलकर लाएंगे ‘युरपीक’

लिली और सिप्ला में वज़न घटाने और टाइप 2 मधुमेह की दवा ‘युरपीक' के वितरण के लिए समझौता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Sugar-Weight Medication : घरेलू दवा निर्माता कंपनी सिप्ला और एली लिली एंड कंपनी (इंडिया) ने बृहस्पतिवार को भारत में टाइप 2 मधुमेह और क्रोनिक वजन प्रबंधन दवा ‘टिरजेपाटाइड' के नए ब्रांड नाम ‘युरपीक' के तहत वितरण और प्रचार के लिए एक समझौते की घोषणा की।

लिली ने टिरजेपाटाइड को भारत में मार्च, 2025 में मौनजारो ब्रांड नाम से पेश किया था। दोनों कंपनियों ने सिप्ला द्वारा बीएसई पर साझा किए गए एक संयुक्त बयान में कहा कि इस समझौते के तहत, सिप्ला के पास भारत में टिरजेपाटाइड के दूसरे ब्रांड ‘युरपीक' के वितरण और प्रचार का अधिकार है।

Advertisement

इस रणनीतिक समझौते का उद्देश्य उन शहरों से परे, जहां लिली की पहले से ही एक स्थापित उपस्थिति है, देश भर में व्यापक पहुंच को सक्षम करके टिरजेपाटाइड की उपलब्धता का विस्तार करना है। बयान में कहा गया है कि लिली, सिप्ला को युरपीक का निर्माण और आपूर्ति करेगी और इसकी कीमत मौनजारो के समान ही होगी।

Advertisement

लिली इंडिया के अध्यक्ष और महाप्रबंधक विंसलो टकर ने कहा कि सिप्ला के साथ हमारे वाणिज्यिक समझौते के माध्यम से भारत में टिरजेपाटाइड के दूसरे ब्रांड की शुरुआत, पुरानी बीमारियों के लिए नवीन उपचारों तक पहुंच बढ़ाने की लिली की प्रतिबद्धता को और बढ़ाती है। भारत में टाइप 2 मधुमेह व मोटापे की बढ़ती समस्या को देखते हुए, टिरजेपाटाइड की व्यापक उपलब्धता यह सुनिश्चित करेगी कि अधिक से अधिक मरीज इस नवीन चिकित्सा से लाभान्वित हो सकें।

Advertisement
×