मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बोर्ड परीक्षा में टॉप आई बाल विवाह से बचाई गई छात्रा

अमरावती, 13 अप्रैल (एजेंसी) बाल विवाह की कुप्रथा में झोंकने से बचाई गई एक छात्रा सभी बाधाओं को पार करते हुए आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट बोर्ड के प्रथम वर्ष की परीक्षा में अव्वल आई है। ‘बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट’ के सचिव...
Advertisement

अमरावती, 13 अप्रैल (एजेंसी)

बाल विवाह की कुप्रथा में झोंकने से बचाई गई एक छात्रा सभी बाधाओं को पार करते हुए आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट बोर्ड के प्रथम वर्ष की परीक्षा में अव्वल आई है। ‘बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट’ के सचिव सौरव गौड़ ने शनिवार को बताया कि कुरनूल जिले की छात्रा जी निर्मला ने 440 में से 421 अंक हासिल किए हैं और ‘टॉप’ किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘अपने परिवार द्वारा बाल विवाह के लिए मजबूर किए जाने जाने से लेकर अव्वल आने तक निर्मला ने लंबा सफर तय किया है।’ निर्मला भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बनना चाहती हैं।

Advertisement

Advertisement