Student Suicide Case : पानीपत में छात्र ने रेलवे ओवर ब्रिज से लगाई छलांग, ट्रैक पर गिरकर हालत गंभीर
पानीपत, 8 मार्च (हप्र)
Student Suicide Case : पानीपत शहर में एक निजी कॉलेज के छात्र ने शनिवार को आत्महत्या करने के लिए असंध रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज से ट्रैक पर छलांग लगा दी। छात्र नीचे गिरने के बाद खून से लथपथ होकर अचेत हो गया।
छात्र को रेलवे ट्रैक पर कूदते देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने छात्र को संभाला और जानकारी जुटा कर उसके परिजनों को सूचित किया गया। उसके बाद छात्र को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल छात्र उदय (20) है और तहसील कैंप का रहने वाला है। वह शहर के एक कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। हाल में ही उसका रिजल्ट आया था, जिसमें वह एक विषय में फेल हो गया था।
इसी परिणाम से वह परेशान रहने लगा। वह शनिवार को अपने घर से निकल आया और यहां पर वह असंध पुल पर पहुंचा। जहां पुल के बीचों-बीच पहुंचने पर उसने नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।