इंस्टाग्राम ‘दोस्तों’ ने किया छात्रा से गैंगरेप, चलती कार से फेंका, गिरफ्तार
11वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर मिले दो ‘दोस्तों’ ने अपहरण के बाद गैंगरेप किया। पुलिस के अनुसार पीड़िता सरकारी स्कूल की छात्रा है, जिसकी दोस्ती लगभग दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार देर शाम बताया कि आरोिपयों- बिहार के सारण निवासी अंकित (19) व यूपी निवासी लक्ष्य (18) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों बीकॉम के छात्र बताए जा रहे हैं।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शाम 4.30 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन शाम 6.30 बजे तक नहीं लौटी। उन्हें पता चला कि वह सेंटर पहुंची ही नहीं थी। पिता ने कहा कि रात लगभग 8 बजे जब वह घर पहुंची तो बुरी से डरी हुई थी और रो रही थी। उसने बताया कि जब वह ट्यूशन सेंटर जा रही थी तो रास्ते में उसके दो परिचित युवक लक्ष्य और अंकित मिले। वे उसे ट्यूशन सेंटर छोड़ने के बहाने जबरदस्ती कार में ले गए। शिकायत के अनुसार आरोपी उसे पहाड़ियों में एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वे उसे घर के पास चलती कार से फेंक गए। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में लक्ष्य और अंकित के खिलाफ पोक्सो अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एचएसओ इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच और पूछताछ जारी है।