सर्दियों से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी
आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करने के लिए सीमा पार विभिन्न लांच पैडों पर इंतजार कर रहे हैं
Advertisement
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सर्दियों से पहले जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है, क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ने की आशंका है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करने के लिए सीमा पार विभिन्न लांच पैडों पर इंतजार कर रहे हैं। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में वुलर 2.0 मैराथन से इतर कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं।
Advertisement
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अपने जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन हमारे पास जो रिपोर्ट है उसके अनुसार, हमारा पड़ोसी देश आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार कुछ लॉन्च पैड बना रहा है।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि हमारे देश में आतंकवादियों की घुसपैठ का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन बीएसएफ और सेना स्थिति से निपटने तथा ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए सीमा पर सतर्क और तैयार है। हम अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छी तरह निभा रहे हैं।''
Advertisement
Advertisement
×