ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock Market Update: शुरुआती कारोबार में लड़खड़ाया शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

Stock Market Update: सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई
Advertisement

Stock Market Update: विदेशी पूंजी की निकासी से सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 185.67 अंक की गिरावट के साथ 82,073.57 अंक पर और एनएसई निफ्टी 45.4 अंक फिसलकर 25,066.05 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई। भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और टेक महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे।

Advertisement

वहीं पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी रही। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।ॉ

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,694.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 86.06 प्रति डॉलर पर

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 86.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निकासी ने स्थानीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोका। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.99 पर खुला। फिर 86.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को 20 पैसे की गिरावट के साथ 86.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.45 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 185.67 अंक की गिरावट के साथ 82,073.57 अंक पर जबकि निफ्टी 45.4 अंक फिसलकर 25,066.05 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,694.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Business NewsDollar PriceHindi NewsIndian Stock MarketRupee PriceStock Market NewsStock Market Updatesकारोबार समाचारडालर की कीमतभारतीय शेयर बाजाररुपये की कीमतशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार