ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ईरान पर इस्राइली हमले से लुढ़का शेयर बाजार, Sensex-Nifty में भारी गिरावट, रुपया भी टूटा 

मुंबई, 13 जून (भाषा) Indian Stock Market: इस्राइल के ईरान की राजधानी पर हमला करने के बाद ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के बीच कमजोर एशियाई बाजारों के अनुरूप सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार...
Advertisement

मुंबई, 13 जून (भाषा)

Indian Stock Market: इस्राइल के ईरान की राजधानी पर हमला करने के बाद ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के बीच कमजोर एशियाई बाजारों के अनुरूप सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,337.39 अंक की गिरावट के साथ 80,354.59 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 415.2 अंक फिसलकर 24,473 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 9.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,831.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में 56 पैसे टूटकर 86.08 प्रति डॉलर पर

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 56 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.08 पर आ गया। इज़राइल के ईरान के परमाणु स्थलों पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक तेल कीमतों में तेजी और डॉलर के मजबूत होने का असर घरेलू मुद्रा पर दिखा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और विदेशी पूंजी की भारी निकासी से भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.25 पर खुला। फिर 86.08 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 56 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.52 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.22 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 8.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.32 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,831.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian Stock Marketisrael iran warStock Market NewsStock Market Updateइस्राइल ईरान युद्धभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार