ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock Market News: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक टूटा, रुपये की कीमत भी गिरी

Stock Market News: एशिया के अन्य बाजारों में हल्के रुख के बीच सात दिनों से जारी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की
Advertisement

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा)

Stock Market News: स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में मुनाफावसूली के कारण दोनों मानक सूचकांक...बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। एशिया के अन्य बाजारों में हल्के रुख के बीच सात दिनों से जारी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की।

Advertisement

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 242.01 अंक टूटकर 79,874.48 पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.3 अंक गिरकर 24,256.65 पर रहा। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 6,269.34 अंक यानी 8.48 प्रतिशत और निफ्टी में 1,929.8 अंक यानी 8.61 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,332.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 520.90 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी 161.70 अंक लाभ में रहा था।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे टूटकर 85.67 पर

अंतरबैंक विदेशी विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे टूटकर 85.67 पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिकी डॉलर सूचकांक अपने हाल के निचले स्तर 97.92 से बढ़कर 99.94 पर पहुंच गया। इसका कारण अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेत हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.60 पर खुला और बाद में 85.67 पर आ गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट है। बुधवार को रुपया 26 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.45 पर बंद हुआ था।

Advertisement
Tags :
Dollar PriceHindi NewsIndian Stock MarketRupee PriceStock Market Newsडालर की कीमतभारतीय शेयर बाजाररुपये की कीमतशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार