Stock Market News: शुरुआती बढ़त के बाद लुढ़का भारतीय शेयर बाजार
Stock Market News: विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 124.18 अंक की बढ़त के साथ 80,834.43 अंक पर और एनएसई निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर अंक 24,671.40 पर पहुंच गया।
हालांकि बाद में, दोनों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 82.53 अंक फिसलकर 80,627.72 अंक पर और निफ्टी 29 अंक की गिरावट के साथ 24,620.55 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, सन फार्मास्युटिकल्स, टेक महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, बीईएल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 22.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,840.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की बढ़त के साथ 87.73 प्रति डॉलर पर
रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की बढ़त के साथ 87.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले निवेशक सतर्क हैं। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) आज द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करेगी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.72 पर खुला। फिर थोड़ी गिरावट के साथ 87.73 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अपने सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया और 22 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.88 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.71 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 113.41 अंक की बढ़त के साथ 80,823.66 अंक पर जबकि निफ्टी 19.20 अंक चढ़कर 24,668.75 अंक पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 22.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।