ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock Market Crash : अखिलेश यादव बोले- शेयर बाजार में गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा

सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई और बेंचमार्क सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिर गया
Advertisement

लखनऊ, 7 अप्रैल (भाषा)

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शेयर बाजार में एक ही दिन में करीब 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है।

Advertisement

‘एक्स' पर निवेशकों को संबोधित एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार ही नहीं अब तो शेयर बाजार के महापतन से भी देशवासियों की जेबें खाली कर दी है। जनता भूले नहीं कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने सांविधानिक पदों पर रहते हुए शेयर में पैसा लगाने के लिए, अवैधानिक तरीके से आम जनता को बहकाया-फुसलाया था।

शेयर की हर खरीद-फरोख्त से पैसा कमानेवाले हृदयहीन बिचौलियों के दिल में निवेशकों के लिए रत्ती भर भी हमदर्दी नहीं है। यादव ने कहा कि हमने पहले भी आगाह किया था, आज फिर कर रहे हैं कि आम निवेशक खास तौर से मध्यम वर्गीय और युवा वर्ग दिखावटी लालच का शिकार न हों, धैर्य रखें और अपनी मेहनत की कमाई का ध्यान भी।

सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई और बेंचमार्क सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिर गया, जो 10 महीनों में इसकी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavDainik Tribune newsHindi NewsIndian Economylatest newsLucknow newsSamajwadi PartyStock MarketStock Market CrashUP newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी न्यूज