Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव 30 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक, तैयारियां जोरों पर

रिकांगपिओ में बैठक आयोजित, व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की कवायद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राज्यस्तरीय किन्नौर महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर डॉ.अमित कुमार शर्मा।-निस
Advertisement

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव इस वर्ष 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बड़े धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस चार दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज उपायुक्त किन्नौर एवं किन्नौर महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उद्घाटन और समापन समारोह, मेला स्थल चयन, विभागीय सहयोग, उप-समितियों का गठन, सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, विद्युत, परिवहन, कानून व्यवस्था और पुरस्कार वितरण जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

Advertisement

राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव भी होगा आयोजन का हिस्सा

उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष 30 और 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव” भी महोत्सव का हिस्सा रहेगा। इसका उद्देश्य जनजातीय समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और जीवनशैली को संरक्षित करना और जनसामान्य में प्रचारित करना है। इस दौरान जनजातीय हस्तशिल्प, पारंपरिक भोजन, जनजातीय चिकित्सा पद्धतियों, लोक कला, साहित्य और फिल्म प्रलेखन जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

बैठक में मिस किन्नौर प्रतियोगिता, जिला भाषा विभाग द्वारा वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, और अन्य विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। महोत्सव स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और उद्यमियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा। इसके साथ ही, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उप-समितियों का गठन, गैर-सरकारी सदस्यों को भी दी गई जिम्मेदारी

महोत्सव की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया है, जिनमें गैर-सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया गया है ताकि उनकी बहुमूल्य राय से आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव पर बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविंद्र कुमार ठाकुर, सहायक आयुक्त डॉ. ओ.पी. यादव, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी. घनश्याम दास, उपमंडल अधिकारी (ना.) विचार नारायण सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही गैर-सरकारी सदस्य प्रीतम्बर दास, विक्रम सिंह, डॉ. सूर्या बोरिस, हितेश नेगी, निर्मल नेगी, कुमारी सरोज नेगी, कुलवंत नेगी, सुखदेव आदि भी बैठक में शामिल हुए।

भगवान रघुनाथ की पारंपरिक शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

Advertisement
×