Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्टेडियम के बाहर भगदड़ : शुरुआती जांच में आरसीबी दोषी

बेंगलुरू, 1 जुलाई (एजेंसी) केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिये मंगलवार को प्रथम दृष्टया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जिम्मेदार पाया। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बेंगलुरू, 1 जुलाई (एजेंसी)

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिये मंगलवार को प्रथम दृष्टया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जिम्मेदार पाया। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। स्टेडियम के पास एमजी रोड और कुब्बोन रोड इलाकों में लगभग ढाई लाख प्रशंसक उमड़ पड़े थे। कैट ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग तीन से पांच लाख लोगों के एकत्र होने के लिए आरसीबी जिम्मेदार है। आरसीबी ने पुलिस से उचित अनुमति या सहमति नहीं ली।’कैट ने अपने अवलोकन में कहा,‘अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके परिणामस्वरूप लोग एकत्र हो गए।’ कैट ने कहा कि अचानक घोषणा हुई। पुलिस को पर्याप्त समय नहीं दिया गया। पुलिस कर्मी भी इंसान हैं। वे न तो भगवान हैं और न ही जादूगर और न ही उनके पास ‘अलाद्दीन का चिराग’ जैसी जादुई शक्तियां हैं जो केवल उंगली रगड़ने से किसी भी इच्छा को पूरा कर सकती हैं।

Advertisement

Advertisement
×