Stampede in Mahakumbh : तीर्थयात्रियों की मौत पर ममता बनर्जी ने जताया शोक, कहा- ऐसे आयोजनों के लिए योजना की आवश्यकता
महाकुंभ में हुई भगदड़ के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ...
कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा)
Stampede in Mahakumbh : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर बुधवार को दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बनर्जी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर कहा कि बंगाल में वार्षिक गंगासागर मेले के आयोजन के उनके अनुभव से पता चलता है कि कुंभ जैसे विशाल आयोजनों को संभालने के लिए 'अधिकतम योजना और देखभाल' की आवश्यकता होती है।
मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त श्रद्धालुओं के परिवारों के साथ है।
गंगासागर मेले के आयोजन से मेरी सीख यह है कि लोगों की विशाल भीड़ को नियंत्रित करने और तीर्थयात्रियों के जीवन से संबंधित मामलों में योजना एवं देखभाल अधिकतम होनी चाहिए। दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना।''
मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के स्नान करने बड़ी संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुए। उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। अधिकारियों ने अभी तक इस भगदड़ में हताहतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है।