Stampede in Mahakumbh : अव्यवस्था के लिए AAP ने कुप्रबंधन को बताया जिम्मेदार, VIP संस्कृति खत्म करने की मांग
नई दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा)
Stampede in Mahakumbh : आप ने महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति के लिए प्रशासनिक कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही वीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति) संस्कृति को समाप्त करने व भीड़ प्रबंधन के कड़े इंतजाम करने की मांग की।
‘आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने धार्मिक आयोजन के दृश्यों को "डरावना" बताया। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के पवित्र स्नान करने बड़ी संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुए। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, "मैंने देखा कि एक महिला अपने परिवार के सदस्य को बचाने के लिए अपने मुंह से ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रही थी। यह दिल दहला देने वाला है।"
सिंह ने यह भी रेखांकित किया कि महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी जी ने अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्था सेना को सौंपने का आग्रह किया था, लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया। हम इस पर कभी टिप्पणी नहीं करना चाहते थे, लेकिन वास्तविकता स्पष्ट है - वीआईपी संस्कृति ही मुख्य समस्या है। वीआईपी आवाजाही के लिए सड़कें बंद की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं के लिए अव्यवस्था पैदा हो रही है। प्रशासन रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों को पवित्र स्नान के लिए मजबूर करने लगा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
मैं इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से अपील करता हूं कि महाकुंभ में सभी वीआईपी की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए।" इस बीच, ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
आतिशी ने ‘एक्स' पर कहा, “महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। सभी श्रद्धालु संयम रखते हुए सुरक्षा नियमों और निर्देशों का पालन करें ताकि ये आयोजन सुरक्षित बना रहे।”केजरीवाल ने भी श्रद्धालुओं से सावधानी बरतें की अपील की।
उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, “महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें।”