Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: घोषणाओं की गड़बड़ी और भीड़ नियंत्रण में चूक बनी हादसे की वजह !

हादसे में 18 लोगों की जा चुकी है जान, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज के महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। भीड़ के कारण देर रात स्टेशन पर हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी)

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 12 से अधिक घायल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सीसीटीवी फुटेज और रेलवे प्रशासन की कार्यशैली की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का मुख्य ध्यान इस बात पर है कि क्या यह हादसा प्रशासनिक चूक का परिणाम था और किस अधिकारी की लापरवाही से स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई।

Advertisement

प्लेटफार्म पर क्या हुआ था?

पुलिस जांच के अनुसार, यह हादसा प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर हुआ, जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए भारी भीड़ जमा थी। महाकुंभ के कारण पहले से ही यात्रियों की संख्या अधिक थी, लेकिन भीड़ प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक प्लेटफॉर्म बदलाव की गलत घोषणा हुई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई।

किस पर हो सकती है कार्रवाई?

दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के संयुक्त प्रयास से प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में रेलवे प्रशासन और स्टेशन प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गलत घोषणाएं करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भीड़ नियंत्रण की योजना की जांच हो रही है। घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से पूछताछ जारी है।

घायलों का चल रहा इलाज

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं, जिससे यह हादसा और भी दर्दनाक हो गया है।

मृतकों को 10-10 लाख, गंभीर घायलों को ढाई-ढाई लाख मुआवजा

रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेलवे के अनुसार, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

1500 सामान्य टिकट बेचने से बिगड़े हालात : पुलिस आयुक्त (रेलवे)

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां पहले से ही लोगों की भारी भीड़ थी। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेन के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म संख्या 14 पर और प्लेटफार्म संख्या 16 के निकट ‘एस्केलेटर' (स्वचालित सीढ़ियों) के पास भगदड़ मच गई। यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई जिसके तत्काल बाद प्राधिकारियों ने कार्रवाई की।

इस कठिन घड़ी में लोगों के साथ : द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई हताहतों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। इस कठिन घड़ी में मैं प्रभावित लोगों के साथ हूं और आशा करती हूं कि प्रशासन आवश्यक सुधार करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।"

 रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन इस घटना की पूरी जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

Advertisement
×