ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Death Stranding 2 : राजामौली का हॉलीवुड स्टाइल...अब 'डेथ स्ट्रैंडिंग 2' में करेंगे कमाल

एसएस राजामौली ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2' वीडियो गेम में निभाएंगे कैमियो
Advertisement

मुंबई, 12 जुलाई (भाषा)

'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों के फिल्मकार एसएस राजामौली ने जापानी वीडियो गेम निर्माता हिडेओ कोजिमा के बहुप्रतीक्षित टाइटल “डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच” में कैमियो (अतिथि भूमिका) के जरिये गेमिंग की दुनिया में कदम रखा है।

Advertisement

राजामौली ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म “आरआरआर” को बढ़ावा देने के लिए जापान की यात्रा के दौरान गेम के लिए उनके तौर-तरीकों, हाव-भाव व अंदाज को विस्तृत रूप से दर्ज किया गया। राजामौली ने कहा कि उन्हें उस समय यह अंदाजा नहीं था कि उनके दर्ज विवरणों को किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा। वह अंतिम परिणाम देखकर रोमांचित हैं। जब हम ‘आरआरआर' के प्रमोशन के लिए जापान में थे, तब मैं कोजिमा-सान के ऑफिस गया था।

उन्होंने वहां मेरा स्कैन किया, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि वह इसका क्या करेंगे। मुझे बस इतना महसूस हुआ कि कुछ जादुई चीज बन रही है। अब खुद को ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2' में देखना मेरे लिए सम्मान की बात है। कोजिमा-सान के संसार का छोटा सा हिस्सा बनना भी मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' को जापान में दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली थी।

बाद में कोजिमा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस कैमियो की पुष्टि की और राजामौली की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि निर्देशक एस. एस. राजामौली ने केजेपी (कोजिमा प्रोडक्शंस) का दौरा किया!!! हमने उनका स्कैन किया। ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच' इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली है। यह 2019 में आए मूल गेम ‘डेथ स्ट्रैंडिंग' का अगला भाग है और इसमें दुनिया भर की जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया गया है।

हिडेओ कोजिमा को ‘मेटल गियर', ‘स्नेचर' और ‘जोन ऑफ द एंडर्स' जैसे शैलियों को परिभाषित करने वाले गेम के लिए जाना जाता है। इस गेम में नॉर्मन रीड्स, लिया सेदू और ट्रॉय बेकर जैसे कलाकार वापसी कर रहे हैं। एले फैनिंग और जॉर्ज मिलर जैसे नए कलाकार भी इस गेम से गेमिंग की दुनिया का हिस्सा बनेंगे।

Advertisement
Tags :
Bollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDeath Stranding 2Hideo KojimaJapanese video gameslatest newsSS Rajamouliदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार