मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Srinagar Airport: केबिन बैगेज विवाद को लेकर सेना अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर किया हमला, दो गंभीर

Srinagar Airport: श्रीनगर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 में बोर्डिंग के दौरान एक सेना अधिकारी द्वारा चार ग्राउंड स्टाफ कर्मियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 26 जुलाई की है, जब फ्लाइट बोर्डिंग...
वीडियोग्रैब
Advertisement

Srinagar Airport: श्रीनगर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 में बोर्डिंग के दौरान एक सेना अधिकारी द्वारा चार ग्राउंड स्टाफ कर्मियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 26 जुलाई की है, जब फ्लाइट बोर्डिंग गेट पर हुई कहासुनी के बाद यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा। हमले में दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे को जबड़े पर गंभीर चोटें आई हैं।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, यात्री का केबिन बैग निर्धारित 7 किलोग्राम सीमा से अधिक, 16 किलोग्राम का था। जब स्टाफ ने विनम्रतापूर्वक अधिक वजन का शुल्क चुकाने के लिए कहा, तो यात्री ने मना कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरन एरोब्रिज में प्रवेश कर गया, जो कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। बाद में CISF अधिकारी द्वारा उसे गेट पर वापस लाया गया।

Advertisement

गेट पर लौटते ही यात्री आक्रामक हो गया और चार कर्मचारियों पर शारीरिक हमला कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि हमले में एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर गया, लेकिन यात्री उस पर लात-घूंसे बरसाता रहा। एक अन्य कर्मचारी को साथी की मदद करते समय जबड़े पर जोरदार लात लगी, जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा।

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। स्पाइसजेट ने आरोपी यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सूचित करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement
Tags :
army officer attackedFlight SG-386Hindi Newsplane baggage disputeSpiceJetSrinagar Airportफ्लाइट SG-386विमान बैगेज विवादश्रीनगर एयरपोर्टसैन्य अधिकारी हमलास्पाइसजेटहिंदी समाचार